RAJASTHAN

अब मिलेगी 75 हजार रुपये प्रति विवाह सहायता राशि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला एवं युवाओं के कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री शर्मा के इस संवेदनशील निर्णय से उक्त योजना में अब अनुज्ञाधारी श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए प्रति विवाह 75-75 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह स्वीकृति बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के क्रम में दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top