देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अब बलिदानी हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत सुविधाओं से युक्त किए जाने तथा चिकित्सालय का नाम बलिदानी हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय बलिदानी हवलदार हरेंद्र सिंह रावत की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बलिदानी के नाम से नामकरण होने से उनकी वीर गाथा को सदा याद रखा जाएगा। उच्चीकृत स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी और उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह