अगले साल बाईपास पुलों पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन
हमीरपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर में अरबों रुपये की लागत से निर्माणाधीन बाईपास फोरलेन पुलों को अब कंपलीट करने की तैयारी यहां सेतु निगम ने पूरी की है। इसके लिए सेतु निगम ने बड़ा प्लान भी बनाया है। जिसमें अगले साल के सितम्बर महीने में बाईपास फोरलेन पुलों पर वाहनों के फर्राटा भरने की हरी झंडी मिल जाएगी।
हमीरपुर शहर के सिटी फारेस्ट के पास यमुना और बेतवा नदियों में बाईपास फोरलेन पुल बनाने के लिए पिछले कई सालों से सेतु निगम बड़ी कवायद कर रहा है, लेकिन डेड लाइन पूरी होने के बाद भी पुलों के निर्माण पूरे नहीं हो सके। बाईपास फोरलेन पुलों के एप्रोच मार्ग भी ठेकेदारों की उदासीनता के कारण समय से नहीं बन पाए हैं। मिट्टी भराई के कार्य भी बोगस होने पर सेतु निगम ने आपत्ति जताई थी, जिससे कई महीनों तक निर्माण कार्य बाधित रहे। मानसून की बारिश से कुछ माह पहले लोनिवि की कोताही के कारण रूफ सिग्मेंट की लाचिंग भी खटाई में पड़ी रही। सेतु निगम ने कई बार इस मामले को लेकर लेटर लिखे थे।
सेतु निगम के अभियंता के मुताबिक यदि समय से पहले लोनिवि ये कार्य करा देता तो बाईपास फोरलेन पुलों के निर्माण कार्य अभी तक अस्सी फीसदी से ज्यादा हो जाते। बताया कि बरसात के बाद अब निर्माणाधीन पुलों के निर्माण कार्य तेजी से स्टार्ट कराए गए हैं। जो अगले साल सितम्बर महीने तक हरहाल में पूरे कराए जाने का प्लान है।
अरबों रुपये की लागत से बनाए जा रहे बाईपास फोरलेन पुल
सेतु निगम के अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि तीन अरब दो करोड़ पचहत्तर लाख से अधिक लागत से बाईपास फोरलेन पुलों के निर्माण कराए जा रहे है। अभी तक 79 फीसदी निर्माण कार्य पूरे हो चुके है। बताया कि बाईपास फोरलेन पुलों के समस्त निर्माण कार्य सितम्बर 2025 तक हरहाल में कंपलीट कराने की निगम ने बड़ी तैयारी की है। इसके लिए बड़ा प्लान भी बनाकर एक साथ निर्माण कार्य तेजी से कराए जा रहे है। जिससे अगले साल बाईपास पुलों पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
सेतु निगम के अभियंताओं ने डेरा डाला, लगाई गई कई टीमें
सेतु निगम के अभियंता ने बताया कि निर्माणाधीन पुलों के कार्यों में रफ्तार देने के लिए टीमें लगाई गई है। इसकी गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है। डीएम घनश्याम मीना ने पिछले दिनो निर्माणाधीन बाईपास फोरलेन पुलों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि पिलर्स के कार्य पूरे हो चुके है। लेकिन पाथवे व स्लैब के निर्माण अभी अधूरे है। पुल और सम्पूर्ण मार्ग की लम्बाई 8.9 किमी है। मेन पावर की व्यवस्था कर सभी कंपोनेंट में एक साथ कार्य कराए जाने के निर्देश सेतु निगम को दिए गए है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा