RAJASTHAN

बीसलपुर बांध के 33 दिन से खुले गेट काे अब बंद करने की तैयारी

बीसलपुर बांध

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाली बीसलपुर बांध ने इस बार काफी राहत दी है। बांध निर्माण के बाद से सातवीं बार बांध छलका है। लगातार 33 दिन से बांध के गेट खुले हुए हैं। बांध से अब भी पानी की निकासी जारी है। अब मानसून राजस्थान से पूरी तरह से विदा हो चुका है, लेकिन त्रिवेणी नदी में आ रहे पानी के कारण बांध का केवल एक गेट नाममात्र का ही खोल रखा है। बांध का यह गेट भी किसी भी दिन बंद हो जाएगा।

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध के गेट छह सितम्बर को खोले गए थे। बांध के अधिकतम छह गेट दो से तीन मीटर की हाइट तक खोले गए।

इस सप्ताह तीन अक्टूबर को बांध का केवल एक गेट 0.25 मीटर की हाइट पर खुला हुआ था। इसके बाद से बांध के गेट की हाइट लगातार घटाई जा रही है। चार अक्टूबर को बांध की हाइट घटाकर 0.15, छह अक्टूबर को 0. 05 मीटर की गई। तभी से बांध की हाइट 0.05 मीटर ही बनी हुई है। ऐसे में बांध में केवल 300 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध से तीन जिलों में पेयजल सप्लाई के लिए पानी दिया जाता है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को मेंटेन करते हुए पानी की निकासी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top