Uttrakhand

नंदा देवी महोत्सव: सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अब माता को विदा करने की तैयारी

नंदा देवी महोत्सव के तहत नयना देवी मंदिन में सुंदर कांड का पाठ करते श्रद्धालु।
नंदा देवी महोत्सव के तहत सीधा प्रसारण में शामिल विषय विशेषज्ञ।
डीएसए मैदान में नंदा देवी महोत्सव के तहत लगा मेला।

नैनीताल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मां नयना देवी मंदिर परिसर में चल रहे 122वें नंदा देवी महोत्सव में शनिवार को सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पंडित भगवती प्रसाद जोशी, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, विमल चौधरी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, हीरा सिंह, पारस जोशी, भुवन बिष्ट, मंजू रौतेला और सुमन साह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इसके अलावा मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें बृज मोहन जोशी सहित राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने विशेष सहयोग दिया। इसके साथ अब रविवार काे माता नंदा-सुनंदा को माता नयना की नगरी में मायके के रूप में प्रवास के बाद शोभायात्रा के साथ विदा करने की तैयारी भी शुरू हो गयी है। उधर मेला भी आज दो दिन की बारिश के बाद चरम पर रहा।

श्री नंदा देवी महोत्सव के सीधा प्रसारण के दौरान नैनीताल की विशिष्टताओं पर चर्चा की गई। पूर्व सभासद डीएन भट्ट, बिहारी साह, पूर्व शिक्षा अधिकारी महेश साह ने भाग लेते हुए नैनीताल के रहस्यों और अद्वितीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही नैनीताल में जन्मे और पढ़े-लिखे वनाधिकारी विश्वनाथ साह ने अपने बचपन की यादें साझा कीं। इनके अतिरिक्त आशीर्वाद क्लब के मोनिका साह, नीलू एल्हेंश व मुन्नी तिवारी तथा आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टंडन, पूजा और सुनीता वर्मा ने मां नंदा के आशीर्वाद स्वरूप सामाजिक सद्भाव पर चर्चा की और श्री नंदा महोत्सव को जीवन में खुशियों को बांटने का पर्व बताया।

साथ ही आशा शर्मा ने कैंसर के प्रति सावधान रहने और नियमित जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. किरण चौधरी ने संस्कृति और प्राकृतिक रंगों पर चर्चा की। वहीं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खट्टी बिष्ट, लीला, डॉ. प्रियंका उप्रेती, आशुतोष पांडे व किशोर जोशी आदि ने नंदा महोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है। जबकि बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. तरुण टम्टा, डॉ. सुशील भट्ट, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी लोहनी और डॉ. पल्लवी किशोर ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए और जीवन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे, मुकेश जोशी, डॉ. कपिल जोशी, मीनाक्षी कीर्ति और डॉ. ललित तिवारी ने किया। आयोजन के प्रतिदिन के आकर्षक पंच आरती में कुलपति प्रो. दीवान रावत और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा भी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top