Uttrakhand

अब सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का हाल जानने उनके द्वार पहुंचेगी पुलिस

गोष्ठी के दौरान

हरिद्वार, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की कुशलता जानने व उनकी समस्याओं के निवारण के लिए अब हर माह पुलिसकर्मी उनके द्वार जाएंगे।

गुरुवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों पेंनशनरों संग एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हर माह पुलिस के चेतककर्मी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के घर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछेंगे। साथ ही उनकी किसी तरह की समस्या आने पर उनके निवारण के लिए उचित कदम भी उठाए जाएगा।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी में उपस्थित पूर्व पेंशनरों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वत किया कि हर महीने चेतक कर्मी उनके घर पहुंचकर उनका हाल जानेगे। यदि किसी तरह की कोई समस्या सामने आएगी तो उसके समाधान के लिए आवश्यक नम्बर दिए जाएगा। जिन पर संपर्क करके उनका समाधान किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने अपने पूर्व साथियों का हाल जाना।

गोष्ठी में सीओ लाइन जूही मनराल, आरआई लाइन समरवीर रावत, पेंशनर पुलिस जन कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेमलाल शाह, सचिव रामेश्वर सिंह रावत, हरिद्वार शाखा संरक्षक जे.पी. जायल, संरक्षक मंत्री गोवर्धन रावत सहित 40 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top