Madhya Pradesh

अब हमारे गांव भी शहरों की तरह बनेंगे स्वच्छ और सुंदर : मंत्री राजपूत

अब हमारे गांव भी शहरों की तरह बनेंगे स्वच्छ और सुंदर : मंत्री राजपूत

– खाद्य मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर ग्राम पंचायतों को दी कचरा गाड़ी

भोपाल, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश का हर गांव अब शहरों की तरह स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा। स्वच्छता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचना चाहिए। यह सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का है। अब गांव-गांव में स्वच्छता अभियान के लिए कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत को कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हमारे गांव भी महानगरों की तरह स्वच्छ और सुंदर बने।

यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहरों की तरह अब हमारे गांव भी स्वच्छ और सुंदर बनेंगे। हर गांव में कचरा गाड़ी पहुंचेगी। आप सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज का आधार हैं, इसलिए हर गांव को स्वच्छ बनाना है। यह कचरा गाड़ी घर-घर पहुंचेगी सभी लोग सिर्फ कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले आसपास कचरा ना फेंके इससे हमारे गांव भी महानगरों की तरह सुंदर बन सके।

राहतगढ़ की पंचायतों को दी कचरा गाड़ी

मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ जनपद क्षेत्र की पंचायतों को कचरा गाड़ी दी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि कचरा गाड़ी का उपयोग करें और अपने घर को, गांव को और क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। इस अवसर पर राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top