Uttrakhand

अब बिना पंजीकरण नहीं चलेगा कोई मदरसा : जिलाधिकारी 

समीक्षा बैठक करते डीएम सविन बंसल।

देहरादून, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जनपद में संचालित अपंजीकृत मदरसों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को इस विषय में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित अपंजीकृत मदरसों का पूरा विवरण प्रस्तुत करें। इस कार्य में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मदरसों का सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही, पंजीकृत मदरसों की जांच के लिए भी निर्देश दिए गए, जिसमें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुपालन, मिड-डे मील, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप मुख्यालय शालिनी नेगी और विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, डोईवाला की अपर्णा ढौंडियाल और ऋषिकेश की स्मृति परमार वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी मदरसों के संचालन में नियमों का सख्ती से पालन हो।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top