Uttar Pradesh

अब वाट्सएप्प पर मिल रही बिजली के आने-जाने की जानकारी

अब वाट्सएप्प पर मिल रही बिजली के आने-जाने की जानकारी

– पॉवर हाउस कर्मियों के फोन न उठाने की शिकायतों का योगी सरकार ने लिया संज्ञान

– पॉवर कार्पोरेशन ने सभी उपकेंद्रों पर बनाया वाट्सएप्प ग्रुप

– ग्रुप में जोड़े जा रहे हैं उपभोक्ता, बिल जमा करने तक का किया जाता है मैसेज

अयोध्या, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पॉवर हाउस कर्मियों के फोन न उठाने या संतोषजनक जवाब न मिलने की शिकायतों का योगी सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। खास तौर से अयोध्या धाम को लेकर बेहद सतर्क रहने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसके बाद नगर के 32 उपकेंद्रों पर पॉवर कार्पोरेशन ने एक अच्छी और सुविधाजनक पहल शुरू की है। इसके तहत सभी उपकेंद्रों का वाट्सअप ग्रुप बना दिया गया है। इसमें उपकेंद्र के तहत सभी उपभोक्ताओ को तेजी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस ग्रुप में बिजली के आने-जाने और महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की जा रही हैं। यह उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रहा है।

अब बिछ चुकी है अंडर ग्राउंड केबलें

अयोध्या में मंदिर निर्माण के हक में फैसला आते ही योगी सरकार ने अयोध्या को तेजी से डेवलप करने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। इसमें पुराने पोल हटे तो तारों को अंडरग्राउंड कर दिया गया। यह काफी सुविधाजनक हो गया। इधर-उधर फैले तारों से छुटकारा मिल गया, लेकिन कभी कभार फॉल्ट आने के बाद यह शिकायतें सामने आने लगी कि बिजली गुल होने के बाद पॉवर हाउस पर कोई पॉवर नहीं उठाता। उठाता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता। यह देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक अनोखा प्रयोग शुरू किया गया।

उपकेंद्र के अवर अभियंता व पांच कर्मी हैं एडमिन

प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के सभी 32 विद्युत उप केन्द्रों का अलग-अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को उप केन्द्र वार जोड़ दिया गया है। हर उपकेंद्र के नाम पर वाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। इसमें अवर अभियंता से लेकर सभी उप केन्द्रों के पांच-पांच कर्मियों को ग्रुप का एडमिन बनाया गया है, ताकि सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जा सके।

जल्द ही बचे हुए लोग भी जोड़े जाएंगे

विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि बार-बार यह शिकायत आ रही थी कि पावर हाउस पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। इसे देखते हुए अब वॉट्सअप ग्रुप बनवाया गया है। कोई भी फाल्ट आने पर तत्काल सूचना डालने व लाइट कब तक प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया है। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को जोड़ा जा चुका है। बाकी को भी जल्द जोड़ने का निर्देश दिया गया है। उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का भी मैसेज डाला जाता है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top