HimachalPradesh

नाहन मेडिकल कॉलेज में अब पास से ही मिलेगी वार्ड में एंट्री

मैडिकल कॉलेज  नाहन

नाहन, 6 मई (Udaipur Kiran) । नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज में अब इनडोर मरीजों के वार्डों के लिए एंट्री पास की व्यवस्था शुरू की जा रही है। मेडिकल कॉलेज नाहन में जिला सहित कई स्थानों से मरीज आते हैं और कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाता है। उनसे मिलने आये लोग अब केवल एंट्री पास के माध्यम से ही आ सकेंगे। क्योंकि अब वार्डों में जाने के लिए पास व्यवस्था को लागु किया गया है। इस एंट्री पास का उदेशीय जहां मरीजों केलियर फायदेमंद रहेगा वहीं मरीज व आगुन्तक भी इंफेक्शन से सुरक्षित रहेंगे।

मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अजय पाठक ने बतायाकि एंट्री पास से निश्चित समय पर ही मिला जा सकेगा दूसरे बाहर से आने वाले इंफेक्शन से मरीज व् अस्पताल के संभावित इंफेक्शन से आगुन्तक सुरक्षित रहेंगे। यह पास केवल मिलने के लिए होगा अन्यथा कोई दवा, खाना इत्यादि सरलता से दिया जा सकेगा। इस नई व्यवस्था बारे बाले स्टाफ व् लोगो को जागरूक किया जा रहा है उसके बाद इसे पूरी तरह से लागु किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top