Uttrakhand

अब स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा पांच लाख का बीमा, एनवीआर मोर्चा ने भाजपा सरकार का जताया आभार

भगवत प्रसाद मकवाना

देहरादून, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वास्थ्यकर्मियों की बीमा राशि बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के निकायों के सफाईकर्मियों का बीमा पांच लाख किए जाने के फैसले के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का अभार।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड की निकायों के 6500 पर्यावरण मित्रों का बीमा जो पूर्व में दो लाख रुपये स्वीकृत था को बढ़ाकर पांच लाख किए जाने की घोषणा की है। शहरी विकास मंत्री ने कहा है कि बीमा की प्रीमियम राशि सफाईकर्मियों से नहीं ली जाएगी बल्कि प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। सफाईकर्मी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को पांच लाख रुपये दी जाएगी। सरकार की ओर से पर्यावरण मित्रों के हित में लिया गया फैसला सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।

मकवाना ने कहा कि 2014 में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सफाईकर्मियों को एक लाख के बीमा को बंद कर दिया था। संगठन सफाईकर्मियों का बीमा लागू करने की मांग शुरू से ही पुरजोर तरीके से उठता रहा है किंतु भाजपा सरकार ने सफाईकर्मचारियों का पांच लाख का बीमा लागू किए जाने की घोषणा कर उनको राहत देने का कार्य किया है। इससे पूर्व भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आउटसोर्स सफाईकर्मियों के मानदेय को बढ़ाकर पांच सौ रुपये प्रतिदिन करने के आदेश जारी कर चुके हैं, जिसका लाभ सफाईकर्मियों को प्राप्त हो रहा है।

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व भाजपा सरकार का आभार जताया है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top