
रांची, 5 मई (Udaipur Kiran) ।
रेलवे ने रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव नौ मई से लागू होगा। रेलवे ने जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है उनमें ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू का हटिया से दोपहर 1.10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बालसीरिंग में दोपहर 1.21 बजे, लोधमा में 1.34 बजे, कर्रा में 1.48 बजे, गोबिन्दपुर रोड में दोपहर 2.01 बजे, बकसपुर में 2.11 बजे, पोकला में 2.20 बजे, पकरा में 2.29 बजे, कुरकुरा में 2.39 बजे, महबुआंग में 2.46 बजे, बानो में 2.55 बजे, कानारोवां में दोपहर 3.01 बजे, टाटी में 3.14 बजे, परबाटोनिया में 3.21 बजे, ओड़गा में 3.35 बजे और नुआगां में 4.39 बजे खुलेगी। इस ट्रेन का समय नुआगां से झारसुगुड़ा के बीच पूर्ववत रहेगा।
ब्लॉक के कारण छह को रहेंगी चार ट्रेनें रद्द
चक्रधरपुर मण्डल के सीनी – कान्ड्रा रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण चार ट्रेनों को रदद किया गया गया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रदद किया है उनमें ट्रेन संख्या 18602 हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस छह मई को रदद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर (वाया – मूरी) और ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) शामिल है।
टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर की संख्या में बदलाव
रेलवे ने ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) की ट्रेन संख्या में बदलाव किया है। अब यह ट्रेनें, ट्रेन संख्या 68085/68086 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर मेमू पैसेंजर (वाया – मूरी) के रूप में चलेगी। अब यह ट्रेन नौ मई से ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर – बरकाकाना मेमू पैसेंजर टाटानगर स्टेशन से होगा। वहीं ट्रेन संख्या 68086 बरकाकाना – टाटानगर मेमू पैसेंजर 10 मई से बरकाकाना स्टेशन से होगा।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर – बरकाकाना मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय में नौ मई से बदलाव किया गया है।
अब यह ट्रेन टाटानगर से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी। वहीं यह ट्रेन आदित्यपुर में 3.07 बजे, गम्हररिया में 3.15 बजे, बिरराजपुर में 3.36 बजे, कान्ड्रा में 3.46 बजे, कुनकी में 3.42 बजे, मानिकुई में 3.49 और चांडिल में शाम 4.20 बजे पहुंचेगी। वहीं इस ट्रेन का समय चांडिल से बरकाकाना के बीच पूर्व की तरह रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
