Uttrakhand

अब मॉल रोड पर फर्राटा भरेंगे गोल्फकार्ट, पहाड़ों की रानी मसूरी का भरपूर लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

मसूरी माॅल राेड।

— लाइब्रेरी चौक का निर्माण कार्य शुरू, यातायात लाइट क्रय करने के आदेश जारी

— जेम पोर्टल से खरीदे जाएंगे विद्युत हाइमास्क लोडर कैरिंग वाहन एवं जेसीबी

देहरादून, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर मंगलवार को मसूरी में झड़ीपानी, बर्लोगंज, एकेडमी गेट बस सेवा शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक अतिरिक्त नई बस खरीदनें की तैयारी चल रही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए अब मसूरी मॉल रोड पर चार गोल्फकार्ट भी फर्राटा भरेंगे। इससे पर्यटकों की राह आसान होगी ही, पहाड़ों की रानी मसूरी का भरपूर लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।

दरअसल, लम्बे समय से बस संचालन की मांग की जा रही थी। जिलाधिकारी ने चार दिन के भीतर ही बस सेवा आरंभ कर अपना वादा पूरा कर दिया। ऐसे में मसूरी वासियों के साथ आने वाले पर्यटकों को सुविधा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से काफी आस जगी है। प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुविधा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर लाइब्रेरी चौक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं यातायात लाइट क्रय करने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यादेश जारी कर दिया है। साथ ही विद्युत हाइमास्क लोडर कैरिंग वाहन एवं जेसीबी का जैम पोर्टल पर क्रय आदेश जारी किए हैं। टोल बैरियर के लिए छह पीओएस मशीन के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी ने डीटीडीओ को किंग्रेग बिजली कनेक्शन, पेयजल कनेक्शन सुचारू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। वहीं शौचालय तत्काल चालू करने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरस्पीड नियंत्रण के लिए रम्बल स्टीप के लिए 11 स्थान चिन्हित किए गए हैं। साथ ही हाथी पांव में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही मार्किंग कर ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top