Uttar Pradesh

अब व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स बिल भेजेगा गाजियाबाद नगर निगम

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक

-करदाताओं के समय की होगी बचत, निगम की बढ़ेगी की वसूली :नगर आयुक्त

गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरवरी माह से गाजियाबाद नगर निगम हाउस टैक्स के बिल व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजने जा रहा है। जिससे न केवल गाजियाबाद करदाताओं को हाउस टैक्स का भुगतान करने में सरलता होगी बल्कि नगर निगम की वसूली भी बढ़ेगी। गाजियाबाद नगर निगम में करदाताओं को आने की भी आवश्यकता नहीं होगी, घर बैठे ही व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स का बिल प्राप्त होगा एक क्लिक से भुगतान भी सम्मानित करदाता निगम को कर सकेंगे जिसकी रसीद भी यूजर को प्राप्त होगीl

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स बिल भेजने तथा इस माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया को भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सरल बनाया गया है, व्हाट्सएप पर गाजियाबाद नगर निगम का लोगो लगा होगा तथा ब्लू टिक भी लगा होगा, जागरूक करदाता भुगतान को सुरक्षित वातावरण में करेंगेl मेटा फेसबुक व्हाट्सएप से एग्रीमेंट हुआ है कि वह निगम का लोगों तथा ब्लू टिक किसी और को कॉपी नहीं करेंगे तथा व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले नोटिस का भुगतान पूर्ण रूप से सुरक्षित हैl करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तथा समय की बचत हो ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से हाउस टैक्स वसूली प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है जो कि शहर वासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी तथा ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा मिलेगाl

नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल प्रभारी तथा संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स वसूली के लिए जन जन को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत से कार्यवाही करने के लिए कहा गया।। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि कर दाता 31 मार्च से पूर्व अपना बकाया हाउस टैक्स जमा करते हुए 12 प्रतिशत ब्याज से बच सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top