Jammu & Kashmir

अब मात्र 19 हजार रूप्ये में लगवाये सोलर रूफ टॉप

जम्मू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से निजात दिलाने और भारी भरकंप बिजली के बिलों से राहत देने के लिए एलजी प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एलजी प्रशासन ने अब मात्र 19 हजार रूप्ये में सोलर रूफ टॉप लगाने को मंजूरी दी है। यानि जो एक किलोवाट क्षमता वाला सौलर रूफ टॉप पहले 55,000 रुपये में लगाया जाता था उसकी सब्सिडी बढ़ाकर 36,000 रुपये कर दी है। यानी उपभोक्ता को अपनी जेब से मात्र 19 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे।

इसी तरह, 1,10,000 रुपये की लागत से लगने वाली दो किलोवाट क्षमता वाली परियोजना पर सब्सिडी बढ़ाकर 72,000 रुपये और 1,59,500 रुपये की लागत से लगने वाली तीन किलोवाट क्षमता वाली सोलर रूफ टॉप परियोजना पर सब्सिडी बढ़ाकर 94,800 रुपये कर दी गई है। यह सब्सिडी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रदान की जा रही है जो कि लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगी।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top