ENTERTAINMENT

अब 23 मई से ‘केसरी चैप्टर-2’ तेलुगू भाषा में बड़े पर्दे पर देखी जा सकेगी

केसरी चैप्टर 2'

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की शानदार अदाकारी से सजी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर-2’ 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड की त्रासदी को भावुक अंदाज में पेश करती यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हिंदी में सफलता के बाद अब ‘केसरी-2’ तेलुगू दर्शकों के लिए भी रिलीज की तैयारी में है, जिससे यह ऐतिहासिक कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।

मूल रूप से हिंदी में रिलीज हुई ‘केसरी-2’ को दर्शकों की जोरदार मांग के चलते अब तेलुगू में भी सिनेमाघरों में पेश किया जाएगा। यह फिल्म 23 मई से तेलुगू भाषा में बड़े पर्दे पर देखी जा सकेगी। इसकी घोषणा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, जो दफन किया गया था, वह केवल सच नहीं था, बल्कि वह अधूरा न्याय था। ‘केसरी-2’ ने अब तक भारत में 88.07 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

फिल्म में अक्षय कुमार ने साहसी वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अदालत में इंसाफ की लड़ाई लड़ते हैं। दूसरी ओर, आर. माधवन ने ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले तेजतर्रार वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है। अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल के रूप में एक अहम भूमिका में नजर आती हैं।—————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top