RAJASTHAN

अब हर टीबी मरीज को प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार रुपये: डॉ. हंसराज भदालिया

अब हर टीबी मरीज को प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार रुपए: डॉ. हंसराज भदालिया

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत क्षय (टीबी) रोगियों को अब प्रतिमाह पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये उनके इलाज की अवधि तक दिए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि यह राशि टीबी के पंजीकृत मरीजों को उनके बैंक खाते में नकद हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के माध्यम से दिए जाएंगे। 1 नवंबर 2024 के बाद निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत रोगियों को ही यह लाभ मिल पाएगा। उससे पूर्व पंजीकृत और इलाजरत रोगियों को पूर्व की भांति पांच सौ रुपये प्रतिमाह की दर से ही भुगतान होगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए सभी टीबी रोगियों को अपने नजदीकी अस्पताल के टीबी विभाग में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ में अपने इलाज व जांच से संबंधित सभी तरह के कागजात एवं पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराना होगा। इस योजना का लाभ निजी चिकित्सकों के क्लीनिक से इलाज करा रहे रोगियों के लिए भी सुलभ है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी डॉक्टरों के साथ-साथ सभी ग्रामीण चिकित्सकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों का अपने नजदीकी अस्पतालों में पंजीकरण करवा कर उन्हें मुफ्त जांच, दवा और एक हजार रुपये की दर से प्रतिमाह से नगद सहायता योजना का लाभ दिलवाएं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top