मुंबई,13 सितंबर ( हि.स.)।शिक्षित बेरोजगार इंजीनियरों को निर्माण विभाग में 10 लाख के अंदर विकास कार्य जिला परिषद के माध्यम से बिना प्रतिस्पर्धा के ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से बी. जे वितरण आज ठाणे के हाई स्कूल में किया गया,इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. इसका वितरण रूपाली सातपुते उपस्थित थे।
आज ठाणे जिला परिषद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए तकनीकी के समावेश के साथ लॉटरी पद्धति से विकास कार्यों का वितरण किया गया. इसके जरिए काम का बंटवारा और वित्तीय लेन-देन पारदर्शिता से करने के उद्देश्य से काम किया गया है. आगे के कार्य वितरण की योजना ऑनलाइन लॉटरी पद्धति से फेसबुक, यूट्यूब टेलीविजन प्रणाली (लाइव) के माध्यम से भी की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने उम्मीद जताई है कि विकास कार्य अच्छी तरह से शुरू हो गया है और काम अच्छे तरीके से किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में, जिले में विकास कार्यों को ऑनलाइन लॉटरी पद्धति के माध्यम से वितरित करने का प्रयास किया गया है और यह कार्य वितरण, समय की बचत और पारदर्शिता लाने के लिए मूल्यवान है। ठाणे कार्य आवंटन को ऑनलाइन लागू करने वाला महाराष्ट्र का 7वां जिला परिषद है और भुगतान गेटवे का उपयोग करने वाला ठाणे महाराष्ट्र का पहला जिला परिषद है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ने परिचय देते हुए कहा कि तकनीक के प्रयोग से काम में तेजी आएगी।
इससे पहले, यह प्रक्रिया लॉटरी मोड में जॉब टिकट निकालकर ऑफ़लाइन मोड में की जाती थी। काम को सही तरीके से बांटने के लिए ठेकेदार द्वारा 1 करोड़ का काम तकनीक के माध्यम से पूरा करने के बाद अगला काम नए ठेकेदार को दिया जाएगा।
विदित है कि पहले की ऑफ़लाइन प्रक्रिया में बहुत अधिक कागज़ का उपयोग होता था और जमा राशि का भुगतान मुद्रा के माध्यम से बैंक को करना पड़ता था। अब ऑनलाइन होने वाली कार्य आवंटन प्रक्रिया में स्टेशनरी की लागत में काफी बचत होगी और निविदा राशि का भुगतान संबंधित शिक्षित बेरोजगार इंजीनियर मजदूर सहकारी समिति के बैंक खाते से जिला परिषद के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा