Uttar Pradesh

अब पंद्रह जनवरी तक करा सकेंगे फसल बीमा : सूर्य प्रताप शाही

सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की अवधि को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी किए जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने इस विस्तारित अवधि में किसानों से इस योजना में पंजीकृत होने की अपील की है। ताकि उन्हें बीमा योजना का भरपूर लाभ मिल सके।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अवधि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश भर के किसानों से अपील की है कि वे गेहूं, दलहन, तिलहन सहित अपनी सभी रबी फसलों के लिए बीमा योजना का लाभ उठाएं। किसान केवल डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित अवधि 31 दिसंबर 2024 तक प्रदेश के कई किसानों द्वारा फसल बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया जा सका था, जिस पर किसानों के हित में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बीमा योजना में पंजीकरण की अवधि विस्तारित करने का आग्रह किया गया। केंद्र सरकार द्वारा 15 जनवरी 2025 तक इस योजना को विस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top