Haryana

अब सरकारी स्कूलों में सीबीएसई की पढ़ाई, निजी स्कूलों से बेहतर होगी : ढांडा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

पानीपत, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने दावा किया है कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। अब स्कूलों में सभी सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रदेश के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाएं। बच्चों को बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही, इससे आपकी जेब पर भी डाका नहीं डलेगा।

सोमवार को पानीपत में जारी बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया है। हायर सेकेंडरी के अंदर 100 फीसदी कर दिया है, सेकेंडरी में 300 में से 200 को हमने कवर कर लिया है। नए सेशन में ट्रांसफर की बात हो, अतिथि अध्यापक, वोकेशनल या टेक्निकल अध्यापकों की बात हो, सभी की अब मीटिंग लेकर समस्याओं के निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है। तथा एजुकेशन का स्तर कैसे ऊपर उठे इसके लिए वह भी दिन-रात मेहनत कर रहे है। इसके लिए उन्होंने भी विश्वास दिलवाया है कि इस बार के रिजल्ट में कई गुना बढ़ोतरी होगी। पहले से ज्यादा बच्चे हमारे स्कूलों में आए हैं। पहले से ज्यादा बच्चे हमारे यूनिवर्सिटीज कैंपस में पढ़ रहे हैं। अब शिक्षा की गुणवत्ता की ओर ध्यान देने के लिए लगातार काम जारी हैं। हमने भी अपनी नजरें सीधे तौर पर वहीं पर जमा रखी हैं। जिसके परिणाम अब आने लगे हैं लेकिन यह ऐसे परिणाम है जो एक लंबे समय बाद पूर्ण रूप से दिखाई देने लगेंगे। प्रदेश के करीब 80% स्कूलों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, टॉयलेट, बेंच, सुरक्षा कैंपस हाल आदि का काम पूरा कर लिया गया है, बाकी जगह पर काम जारी है, वह भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top