Uttrakhand

अब एनेस्थीसिया मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

अब एनेस्थीसिया मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

देहरादून, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयासों से कोटद्वार बेस अस्पताल में एनेस्थीसिया (निश्चेतक) डाक्टर की तैनाती हो गई है। अब एनेस्थीसिया मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें बेहतर इलाज के साथ स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गत एक माह से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के वरिष्ठ एनेस्थीसिया डॉ. स्नेहदीप आर्य के सेवानिवृत होने के बाद अस्पताल में यह पद रिक्त था। इससे किसी भी प्रकार के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पांच एनेस्थीसिया डाक्टरों की अस्थायी व्यवस्था कर दी गई है, जो 51 दिन तक अलग—अलग अवधि में अपनी सेवा देंगे। खण्डूडी ने कहा कि जल्दी ही स्थायी एनेस्थीसिया डाक्टर की व्यवस्था बेस अस्पताल कोटद्वार में की जाएगी। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top