Bihar

भ्रष्ट और अकर्मण्य राजस्व कर्मचारी और अमीन पर अब कार्रवाई होना तय

भ्रष्ट और अकर्मण्य राजस्व कर्मचारी और अमीन पर अब करवाई अब कार्रवाई होना तय

फारबिसगंज/अररिया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) ।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना से एक पत्र निर्गत हुआ है,जिसमें बिहार के 13 जिलों सहरसा, बांका, शिवहर, गया, अरवल,बक्सर, किशनगंज, सीतामढ़ी, जमुई, नवादा, अररिया, सिवान एवं मुजफ्फरपुर जिसमें पिछले 5 वर्षों में जिले में तैनात राजस्व कर्मचारी और अमीन पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जो संबंधित जिले से अब तक और प्राप्त है। इस पर विभाग ने खेत व्यक्त करते हुए पुनःउक्त आशय का प्रतिवेदन अभिलंब उपलब्ध कराने का निर्देश पत्र जारी किया है तथा एक ही स्थान पर 5 वर्ष से से पदस्थापित को राजस्व कर्मचारी को अनिवार्य रूप से दूसरेअंचल स्थानांतरित करने तथा शहरी क्षेत्र में दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को ग्रामीण अंचलों में स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया गया था।

इस संबंध में जिलों से अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर माननीय विभागीय मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रासंगिक पत्रों के रूप में पुनः अनुरोध किया गया है कि उक्त संबंध में कार्यवाही करते हुए दो दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित कराया जाए। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बयान जारी कर कहा कि सुशासन की सरकार में अक्षम आक्रमण्य और कर्तव्यहीन कर्मचारी और अधिकारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top