नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) द्वारा सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं, दो प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है। दो दिन पहले ही महरौली सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर असमर्थता जताने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर महेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया दिया था। अब शनिवार को दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बैठक में दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही शोएब इकबाल ने केजरीवाल से कहा कि इस बार वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप चुनाव नहीं लड़ते हैं तो आले मोहम्मद इक़बाल हमारे प्रत्याशी होंगे। शोएब इकबाल ने खुद बयान देकर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आज के समय में सुलझे हुए नेता हैं। उन्होंने बताया कि वो केजरीवाल से इस बार चुनाव न लड़ने के लिए कई कारण भी बताए हैं। —————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी