Uttrakhand

अब देहरादून की सड़कों पर दौड़ेगा सुरक्षा का नया दौर, बिटुमिनस आधारित होंगे स्पीड ब्रेकर 

बिटुमिनस आधारित स्पीड ब्रेकर।
आगे स्पीड ब्रेकर है, का बोर्ड और कैट आईज।

देहरादून, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून शहर में सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अब बिटुमिनस आधारित स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। यह कदम सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के तहत उठाया गया है। इन नए स्पीड ब्रेकरों का निर्माण उच्च गुणवत्ता वाले बिटुमिनस पदार्थ से किया जाएगा, जिससे इनकी मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित हो सकेगी। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि बिटुमिनस आधारित स्पीड ब्रेकर न केवल वाहन चालकों के लिए सुरक्षित होंगे, बल्कि इनकी विशेषता यह होगी कि ये बेहतर तरीके से सड़क की सतह से चिपकेंगे, जिससे उनकी स्थायित्व क्षमता अधिक होगी। इसके अलावा इन ब्रेकरों की निर्माण प्रक्रिया में ध्यान रखा जाएगा कि वे आसानी से दिखाई दें, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। इस प्रोजेक्ट के तहत ओएनजीसी चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर बिटुमिनस आधारित स्पीड ब्रेकर स्थापित किए जाएंगे। इनकी कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि शहर भर में इन्हें जल्द ही लागू किया जा सके। इस नए उपाय से शहरवासियों को बेहतर सड़क सुरक्षा मिलेगी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ओएनजीसी चौक पर लगे स्पीड ब्रेकर निर्माण के साथ थर्मोप्लास्ट पेंट कर दिया गया है। आगे स्पीड ब्रेकर है, का बोर्ड और कैट आईज पहले ही लगवा दिए गए थे, जो दूर से दिखाई देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top