Sports

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे नोवाक जोकोविच

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

नई दिल्ली, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एटीपी 1000-स्तरीय टूर्नामेंट इंडियन वेल्स में खेलेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने एक्स पर लिखा, एक दिग्गज रेगिस्तान में लौट आया है, जिससे इस बात की चिंता समाप्त हो गई कि वह खेलेंगे या नहीं।

24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पिछले महीने अलेक्जेंडर ज़ेवेरेव के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल से हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण रिटायर्ड हो गए थे।वह पिछले हफ्ते कतर ओपन के पहले दौर में हार गए थे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने दोहा में बिना दर्द के खेला, लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी कि वह दक्षिणी कैलिफोर्निया के इस आयोजन में नहीं खेलेंगे।

पांच बार के इंडियन वेल्स विजेता जोकोविच का लक्ष्य पेशेवर युग में जिमी कोनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाला तीसरा खिलाड़ी बनना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top