CRIME

कुख्यात विक्की ठाकुर चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

कुख्यात विक्की का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड बदमाशों में एक बेली सराय सदर अस्पताल के नजदीक का निवासी कुख्यात विक्की ठाकुर को जिला एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।विक्की कुख्यात टूना सिंह गैंग का सदस्य बताया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि उसके विरुद्ध नगर थाने में लूट के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। वर्ष 2017 से अपराध की दुनिया में कदम रखे विक्की ठाकुर ने शहर में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा लगातार उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था, पर नेपाल में छिपे होने के कारण वह अब तक बचता रहा। बताया गया है कि अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड निकालकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top