नई दिल्ली, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (एएटीएस) ने कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान आदर्श चौरसिया के रूप में हुई है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। दक्षिण पश्चिम जिले के
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले की एएटीएस को सूचना मिली थी कि एक शातिर वाहन चोर मंगलापुरी इलाके में आने वाला है। पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया। बाइक लेकर पहुंचे एक संदिग्ध युवक को पुलिस टीम ने रोका। युवक की पहचान आदर्श चौरसिया के रूप में हुई। जांच में उसके पास से बरामद बाइक पालम गांव इलाके से चोरी पाई गई। आरोपी की निशानदेही पर 5 दोपहिया वाहन और बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आदर्श दिन में निजी काम करता था। रात के समय वह वाहन चुराता था। चोरी के वाहनों को वह अपने जानकारों को बेच देता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
