CRIME

चार वर्षो से फरार कुख्यात सड़क लुटेरा गिरफ्तार

गिरफ्तार डकैत

नवादा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के पकरीबरमा के थाना अध्यक्ष अजय कुमार के सख्त कार्रवाई के बल पर 4 वर्षों से फरार जमुई जिले का रहने वाला कुख्यात सड़क लुटेरा उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत न्यायालय द्वारा निकाले गए कुर्की जब्ती के आदेश के आधार पर जमुई जिले के लछुआड़ थाने के लोसियानी गांव पहुंचकर कुख्यात सड़क लुटेरा बबलू कुमार तथा उदय यादव के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई । बबलू यादव के घर के सारे सामान कुर्क कर लिए गए ।उसके बाद जैसे ही उदय यादव के घर की कुर्की की जाने लगी।

उनके परिजन ने कहा कि उदय यादव हजारीबाग में है। उसे शीघ्र आत्मसमर्पण करा देते हैं। कुछ ही देर बाद झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना के प्रभारी का फोन आया कि पकरीबरामां थाना कांड संख्या 266/ 20 के अभियुक्त उदय यादव आत्म समर्पण कर दिया है ।एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने हजारीबाग के गिद्दी थाना पहुंचकर कुख्यात लुटेरा उदय यादव को हिरासत में लेकर नवादा पहुंच गए हैं।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की करने गए पुलिस दविश के कारण कुख्यात लुटेरा ने आत्म समर्पण किया है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को जल्द ही हवालात में पहुंचा दिए जाएंगे ।उदय यादव तथा बबलू यादव 2020 में ही नवादा के पकरीबरमा में सड़क लूट के मामले में अभियुक्त बना था। दोनों के विरुद्ध बिहार- झारखंड के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज किया जा चुके हैं। कुख्यात लुटेरे की गिरफ्तारी से इलाके में खुशी की लहर देखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top