उत्तर 24 परगना, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा के कुख्यात अपराधी सोनू उर्फ मोहम्मद अमीन को हत्या के प्रयास और भाटपाड़ा में अर्जुन सिंह के करीबी भाजपा युवा नेता प्रियांगु पांडे की कार पर हमला करने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से वह फरार था। सूत्रों के अनुसार, एनआईए जांचकर्ताओं ने सोनू को मंगलवार तड़के इलाके से गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर यह पता लगाना चाहती है कि इस साजिश के पीछे और कौन लोग थे। बहरहाल, सोनू की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त 2024 को भाजपा ने बंगाल बंद का आह्वान किया था। इसी बीच भाटपाड़ा में बदमाशों ने अर्जुन के करीबी भाजपा युवा नेता प्रियांगु पांडे की कार पर गोलीबारी की थी। इस घटना में रवि सिंह नामक व्यक्ति के कान में गोली लगी थी। भाटपाड़ा के भाजपा विधायक अर्जुन पुत्र पवन सिंह ने हमले के लिए जगद्दल के तृणमूल विधायक को जिम्मेदार ठहराया था। इस गोलीकांड का आरोप तृणमूल से जुड़े दो बदमाशों टिटुआ और सोनू पर लगा था। ये दोनों तृणमूल नेता सोमनाथ श्याम के करीबी माने जाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय