-2017 से अब तक हर साल दर्ज है उत्पाद अधिनियम समेत ठगी,जालसाजी व तस्करी का मामला
पूर्वी चंपारण,27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के लतियाही गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को साढ़े तरह किलो मादक पदार्थ(गांजा) के साथ गिरफ़्तार किया है।
उक्त माफिया राजेश्वर दुबे बताया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसके बरामदे में तहखाना बना कर मादक पदार्थ छिपाया गया है। जिसको लेकर डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बरामदे में जमीन के अंदर छिपाया गया 13 . 345 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया है। बताते हैं कि उक्त तस्कर के विरुद्ध आदापुर थाने में ही साल 2017 से 2024 तक लगभग प्रत्येक वर्ष उत्पाद अधिनियम में एफआईआर दर्ज है।
फिलवक्त उसके खिलाफ एडीपीएस एक्ट में कांड स. 447 / 24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम में डीएसपी धीरेंद्र कुमार , आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी , एसआई कन्हैया सिंह , पीएसआई पूजा कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार