Bihar

कुख्यात कमरुद्दीन ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

आत्मसमर्पण करते कुख्यात कमरूद्धीन
कुर्की करती पुलिस टीम

-पुराने आपराधिक मामले मे कोर्ट से निर्गत था कुर्की का वारंट-अरेराज डीएसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

पूर्वी चंपारण, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अपराध जगत मे ढोलकवा के नाम से चर्चित कमरुद्दीन मियां ऊर्फ ढोलकवा कुर्की जब्ती की कारवाई से सहम गया। कुर्की होने के पहले उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गाँव का रहने वाला है। उसके खिलाफ कोर्ट से एक पुराने आपराधिक मामले मे कुर्की का वारंट निकला था।

आज महाकुर्की अभियान के तहत अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस की फ़ौज उसके घर की कुर्की करने निकली, जिसकी सूचना मिलते ही ढोलकवा सहम गया। उसके घर पर पुलिस का बुलडोजर न चले, इसके पूर्व वह पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। हालांकि वह करीब दस वर्षो से आपराधिक गतिविधि से अलग होकर सामाजिक कार्यों मे जुटा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने जगरनाथ सिंह हत्याकांड मे फरार अभियुक्त ओलाहा के मदन सिंह व उसके पुत्र आकाश सिंह के घर की कुर्की पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप मे पहुंचे सीओ अरविन्द कुमार चौधरी के मौजदगी मे किया।

पुलिस के हाथोंड़ा की आवाज सुन ग्रामीण मदन के घर तक पहुंचे। पुलिस की कुर्की करवाई को देख सभी सहम गए। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया की यहाँ पांच कुर्की की करवाई का निष्पांदन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top