CRIME

कुख्यात शराब धंधेबाज 10 हजार का इनामी सहित दो गिरफ्तार

पुलिस टीम के गिरफ्त में इनामी शराब धंधेबाज

-पश्चिम बंगाल से ट्रक से लाकर इलाके में करता था शराब की सप्लाई-एएसपी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी में पकड़ा गया धंधेबाज

पूर्वी चंपारण, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने जयसिंहपुर पंचायत के चीवटही गागलवा टोला गांव में छापेमारी करते हुए कुख्यात शराब धंधेबाज को पकड़ा है। पकड़ा गया धंधेबाज हीरामन यादव का पुत्र संजीव यादव है। उक्त छापेमारी एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में हुई।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, दारोगा रामप्रवेश सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। पकड़ा गया धंधेबाज का कनेक्शन अंतरराज्यीय शराब कारोबारियों से है। उसके खिलाफ तुरकौलिया,पूर्णिया सहित अन्य थाना में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। जिसमें अधिकाश शराब कारोबार से जुड़ा है। बताया जाता है कि धंधेबाज संजीव पश्चिम बंगाल से ट्रक से शराब मंगाकर इलाके में सप्लाई करने का काम करता था।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नवंबर 2021 में संजीव अपने सहयोगियों के साथ ट्रक से भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से अंग्रेजी शराब मांगा रहा था। जो ट्रक 16 नवंबर 2021 को बंगाल व बिहार के बोर्डर दालखोला चेकपोस्ट पर पकड़ा गया था। ट्रक में नीचे शराब की कार्टून थी, ऊपर भूसा लदा हुआ था। जहां पूर्णिया के बयासी थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। तुरकौलिया थाना में 13 मामले उसके खिलाफ दर्ज है। पकड़ा गया धंधेबाज पर 10 हजार का इनाम भी है। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर से एक अन्य धंधेबाज अजित पटेल उर्फ मिठाई को भी पकड़ा गया है। जो छह साल से फरार था। उन्होंने बताया कि दोनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top