जम्मू,, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने डोमाना थाना क्षेत्र के मशीन दोमाना इलाके में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति रायपुर डोमाना की ओर जा रहा था जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघु राम पुत्र गणेश राम पटेल निवासी पारा महात्रा केरा जंगीरा चांपा, छत्तीसगढ़, हाल निवासी सांबा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान 902 ग्राम गांजा उसकी संपूर्ण जानकारी में मौजूदगी से बरामद किया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी का संबंध किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
