Bihar

25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार इनामी अपराघी

पूर्वी चंपारण,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीपराकोठी थाना पुलिस को गुरूवार को बड़ी कामयाबी मिली है। 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सुनील मुखिया को नाटकीय ढंग से जीवाधारा किशुनपुर के हाई स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया गया। कुख्यात अपराधी पीपराकोठी थाना क्षेत्र में दे व बेतिया के अलग अलग थाने के चार मामले में वांटेड था। गिरफ्तार अपराधी पश्चिम चंपारण के सिसवा मंगलपुर का बताया जाता है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार पुलिस 25 हजार के इनामी जिले के टॉप 20 में शामिल उक्त अपराधी को पीपराकोठी थाना में होने की सूचना मिली, जिसको लेकर डीएसपी सदर 2 जीतेश पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। वही सूचना के आधार आसपास के थाने को अलर्ट किया गया। छापेमारी में जीवाधारा के किशुनपुर विद्यालय के समीप वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए अपराधी पर बेतिया के नगर थाने में वर्ष 23 में चोरी के दो व छिनतई के एक मामले में वांटेड था। वही वर्ष 22 में योगापट्टी थाने में एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था।

पीपराकोठी थाने के दो मामले एक आर्म्स एक्ट व दूसरा छिनतई के मामले में वांटेड था। छापेमारी दल में डीएसपी सदर 2 जीतेश पांडेय, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, दारोगा नंदलाल पासवान, राजवीर, सिपाही फैयाज, राजा कुमार तांती सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top