जयपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस राज के नाै जिले और तीन संभाग खत्म करने को लेकर राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। कैबिनेट ने शनिवार को ही गहलोत राज के जिले-संभाग खत्म करने का फैसला किया था। 31 दिसंबर तक ही जिले, तहसील, उपखंडों की सीमाओं को बदलने की छूट है। इसके बाद जनगणना की रोक लग जाएगी, इसे देखते हुए सरकार ने जिले, संभागों की सीमाओं में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है।
अधिसूचना के अनुसार श्री गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, जोधपुर, अजमेर, टोंक, सीकर, झुंझुनू, जालौर और भीलवाड़ा जिले की सीमाओं में बदलाव किया गया है। इसके अलावा अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने नए बने बांसवाडा, सीकर एवं पाली संभाग को निरस्त कर इनमें सम्मिलित जिलों को यथावत मूल सम्भागों क्रमश: उदयपुर, जयपुर और जाेधपुर संभाग में सम्मिलित कर दिया है।
गहलोत सरकार के बनाए गए दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों के साथ ही पाली, सीकर, बांसवाड़ा संभाग खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। राजस्थान में 50 जिले थे, अब 41 जिले रह गए हैं, वहीं 10 संभाग की जगह सात संभाग रह गए हैं। फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित