Uttar Pradesh

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से अधिसूचना जारी

कानपर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

कानपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधान सभा 213 के उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए 18 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होगी। यह जानकारी बुधवार को मीडिया से वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव—2024 के तहत नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन की जांच के लिए 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 13 नवम्बर को मतदान होगा। 23 नवम्बर को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि 213 विधानसभा सीसामऊ के उपचुनाव में प्रथम बार 18 से 19 आयु वर्ग के 4921 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 2504 पुरुष और 2417 महिला मतदाता है। इस विधानसभा में कुल 1168 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 80 से अधिक उम्र के कुल 2914 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में कुल 884 मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता है। विधानसभा 213 में कुल 275 पोलिंग स्टेशन तथा 48 पोलिंग स्टेशन लोकेशन बनेंगे। विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सभी महिला मतदान कर्मचारी तैनात की जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा दिव्यांग सहायक बूथ स्थापित किया जाएगा, जिस पर सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे। एक युवा मैनेज्ड बूथ स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मॉडल बूथ भी स्थापित होगा। इतना ही नहीं कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1168 एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है।

सीसामऊ उप निर्वाचन 2024 सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय कानपुर नगर राम शंकर को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर डॉ.राजेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी रिंकी जायसवाल को एमसीएमसी एवं प्रेक्षक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव से संबंधित शिकायत प्रकोष्ठ, एसएमएस आधारित पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्शन मॉनिटरिंग डैशबोर्ड, कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी कानपुर के कृषि उप निदेशक अरुण कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त जनपद में विकास कार्यों को शुरू किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे जो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को किसी प्रकार से प्रभावित कर सकते हैं। ऐसा किए जाने पर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कानपुर नगर क्षेत्र में कहीं भी कोई ऐसी प्रचार सामग्री नहीं लगाई जा सकेगी जो सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करेगा।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top