HEADLINES

फिल्म ‘इमरजेंसी’ से सिखों की भावनाएं भड़काने वाले दृश्य काटने की मांग, निर्माताओं को नोटिस

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लोगो

चंडीगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रानौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध करते हुए निर्माताओं को नोटिस भेजकर सिखों की भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य काटने की मांग की है।

एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह स्याली की तरफ से भेजे गए नोटिस में फिल्म के जारी किए गए ट्रेलर को सार्वजनिक प्लेटफार्म से हटाकर लिखित माफी मांगने के लिए कहा गया है। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी के संबंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को भी पत्र लिखा गया था। इन पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार कंगना रानौत की फिल्म को लेकर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर जारी होने के बाद ही सिख संगत में भारी रोष है। नोटिस के बाद अगर आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए गए तो एसजीपीसी की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम

Most Popular

To Top