नई दिल्ली, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने ईडी को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।
सुनवाई के दौरान ईडी ने अमानतुल्लाह की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ने ये नहीं बताया है कि उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। तब कोर्ट ने कहा कि याचिका के सुनवाई योग्य होने का सवाल हमेशा खुला हुआ है। ईडी ने अमानतुल्लाह खान को 02 सितंबर को गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 09 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को 23 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम