
नई दिल्ली, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में दोषी जगतार सिंह हवारा को दिल्ली के तिहाड़ जेल से पंजाब की किसी जेल में ट्रांसफर किए जाने की मांग वाली याचिका पर चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है। मंगलवार काे जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने चंडीगढ़ प्रशासन से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने हवारा की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में पंजाब का कोई सरोकार नहीं है। वैसे भी बॉर्डर स्टेट को लेकर एडवाइजरी की वजह से उसे यहां नहीं रखा जा सकता। जबकि घटना और उस मामले में सजा चंडीगढ़ में हुई थी।वर्ष 2004 में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में सुरंग बनाकर जगतार सिंह हवारा अपने साथियों के साथ भाग निकला था, लेकिन वर्ष 2005 में फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उसे तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। अब वह फिर से पंजाब की किसी जेल में शिफ्ट होना चाहता है।
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
