Uttar Pradesh

पांच साल से ऑडिट रिपोर्ट नहीं देने पर मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार

पांच वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार है, किसी कारणवश रिपोर्ट लखनऊ नहीं भेजी जा सकी थी : बेसिक शिक्षा अधिकारी

मुरादाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा के अंतर्गत निर्माण कार्य करा लिए गए और इसके सापेक्ष भुगतान भी हो गया। इसके बावजूद विभाग ने पिछले पांच साल से इन निर्माण कार्यों की ऑडिट रिपोर्ट परियोजना को उपलब्ध नहीं करवाई। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश की अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को नोटिस भेजा है।

एकता सिंह द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार समग्र शिक्षा के अंतर्गत पिछले वर्षों में स्वीकृत निर्माण कार्यों के सापेक्ष भुगतान की गई धनराशि, जो सीए ऑडिट वर्ष 2018-19 से 2022-23 में दर्शाया गया है की भौतिक एवं वित्तीय सूचना का लखनऊ में मिलान नहीं करवाया गया। वर्ष 20023-24 (निर्माण कार्य एवं रेजुवनेशन) की वास्तविक भौतिक व वित्तीय सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजनी थी।

इस सूचना का साक्ष्यों सहित लेखाकार, जिला परियोजना कार्यालय एवं जिला समन्वयक निर्माण को संयुक्त रूप से निर्धारित तारीखों में उपस्थित होकर मिलान करवाना था। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पांच वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार है। किसी कारणवश यह रिपोर्ट लखनऊ नहीं भेजी जा सकी थी। अब यह रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय भेजी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top