Madhya Pradesh

मुरैना: सीएम हेल्पलाइन में रुचि न लेने पर एक दर्जन को नोटिस

मुरैना, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे ने शनिवार को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे ने पाया कि अधिकतर अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को कटवाने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसके कारण शिकायतें काफी लंबित है।

निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर को निर्देश दिये कि सबसे ज्यादा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत स्वास्थ्य शाखा की पेंडिंग है। इन शिकायतों को तत्काल निराकरण करें, अन्यथा स्वच्छता निरीक्षक से लेकर दरोगा तक कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार जलकर शाखा, राजस्व शाखा में भी काफी संख्या में सीएम हेल्पलाइन लंबित है। राजस्व शाखा के प्रभारी दर्शन दंडोतिया एवं कमरुद्दीन खान बैठक में मौजूद नहीं हुये। इस पर निगम कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों कर्मचारियों का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग में भी काफी संख्या में सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग है, तकनीकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विजय धोलकर, जगदीश टैगोर, दाताराम पिप्पल, शिवम उपाध्याय, मनीष यादव का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की सीएम हेल्पलाइन अधिक संख्या में कटाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top