Uttar Pradesh

29 कर्मचारियों को नोटिस: ड्यूटी पर न लौटे तो संविदा होगी समाप्त

बांदा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत यात्रियों की सुविधा और बसों के समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने के लिए बांदा डिपो प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बांदा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ए.आर.एम.) मुकेश बाबू ने 29 गैरहाजिर कर्मचारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई, तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

डिपो के 13 चालक और 16 परिचालक बिना सूचना के ड्यूटी छोड़कर गायब चल रहे हैं, जिससे बसों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ए.आर.एम. मुकेश बाबू ने कहा, कर्मचारियों की लापरवाही और गैरहाजिरी के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। हमने लंबे समय से अनुपस्थित इन कर्मचारियों की सूची तैयार कर सख्त चेतावनी जारी की है।

नोटिस प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में प्रमुख नाम शामिल हैं: अतुल सिंह, रिजवान खान, कमलेश कुमार, किशन सिंह, रजनीश भास्कर, मानसिंह यादव, अरुण कुमार, बृजकिशोर द्वितीय, मनीष कुमार द्वितीय, धनपत, श्याम बहादुर, वीरेंद्र कुमार वर्मा, फूलचंद्र वर्मा, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय, धीरेंद्र सिंह, सतीश सिंह, ओमजी दुबे, चंद्रकेश, कुलदीप गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, आकाश कुशवाहा, अमन शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, पवन द्वितीय, सौरभ दीक्षित, सोहनलाल, सत्यप्रकाश द्वितीय और रामनारायण।

ए.आर.एम. ने साफ किया है कि इन कर्मचारियों की गैरहाजिरी के कारण बस संचालन में गंभीर समस्याएं आ रही हैं। अब डिपो प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।

डिपो प्रशासन ने कहा है कि यदि निर्धारित समय में कर्मचारी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, तो उनकी संविदा तुरंत समाप्त कर दी जाएगी। यह कदम महाकुंभ के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top