Bihar

भारत माला पथ परियोजना में भू-अर्जन के लिए रैयतो को भेजा गया नोटिस

भारतमाला पथ परियोजना चल रहे निर्माण कार्य

पूर्वी चंपारण,14 जनवरी (Udaipur Kiran) ।भारतमाला पथ परियोजना अंतर्गत ढाका प्रखंड के पिपरा वाजिद मौजे में भू अर्जन से संबंधित कैंप लगाकर रैयतों को द्वितीय नोटिस का वितरण किया गया। कैंप का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना ने किया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह परियोजना सरकार की अति महत्वपूर्ण परियोजना है। सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी द्वारा कैम्प लगाकर रैयतों के कागजात तैयार कर भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। मौजा पिपरा वाजिद के रैयतों को नोटिस कल से अगले दो दिनों में हस्तगत करा दिया जाएगा। रैयतों से अपील है कि अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहकर नोटिस तामिला कर लें और आगे की कार्रवाई हेतु LPC एवं अन्य जरूरी कागजात अंचल कार्यालय से बनवा ले ताकि जल्द से जल्द उनके मुआवजा भुगतान किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top