Uttar Pradesh

विवादों में आया लविवि, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.सौरव को नोटिस जारी

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी

लखनऊ, 01 मई (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच शिक्षा के प्रहरी बनकर बैठे असिस्टेंट प्रोफेसरों के विवादित बयानों से संस्थान की

छवि धूमिल हाे रही है। इसी कड़ी में विवादित बयान दिए जाने के मामले में विश्वविद्यालय में संविदा पर तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विद्यानंद त्रिपाठी ने गुरुवार काे बताया कि विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस विभाग में संविदा पर तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। डॉ. सौरव बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा संगठन के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे लविवि की छवि को दाग लगा है। इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पांच कार्य दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा विश्वविद्यालय डॉ.सौरव के विरूद्ध कार्रवाई को बाध्य होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व लविवि की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ माद्री काकोटी ने भी पहलगाम की आतंकवादी कायराना हमले के बाद देश विराेधी बयान दिए जाने पर हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय ने भी कार्रवाई की पहल करते हुए नाेटिस जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top