Uttar Pradesh

धान खरीद में पिछड़ी एजेंसियों के महाप्रबंधकों को नोटिस जारी

संभागीय खाद्य नियंत्रक शैलेष कुमार ने जारी किया नोटिस

मुरादाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संभागीय खाद्य नियंत्रक ने शनिवार को धान खरीद में पिछड़ी एजेंसियों के महाप्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस के खरीद केंद्रों पर सबसे कम खरीद हुई है।

खाद्य विभाग के विपणन निरीक्षकों ने पिछले साल का फार्मूला लागू कर खरीद में तेजी कर दी है। 10 नवंबर तक के खरीद के आंकड़ों को देखें तो लक्ष्य से मुताबिक मात्र 6.63 प्रतिशत धान की खरीद हुई थी। मंडल में धान खरीद का लक्ष्य 50,4000 मीट्रिक टन का है। जबकि खरीद 33415.20 मीट्रिक टन हो सकी थी। संभागीय खाद्य नियंत्रक शैलेष कुमार ने इस पर नाराजगी व्यक्त करके खरीद एजेंसियों के महाप्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। जिला स्तरीय अधिकारियों से भी जवाब तलब किया है।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी दुर्गेश प्रसाद ने बताया कि धान खरीद में पारदर्शिता रखी जा रही है। तीन खरीद एजेंसी पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस के महाप्रबंधकों को खरीद में हीलाहवाली होने परअभी ताे सिर्फ् नोटिस जारी किया गया है, इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ ताे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top