सोनीपत, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली
मार्ग पर गांव पीपली के पास सड़क मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। सड़क कई स्थानों
से टूट गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव
के कुछ निवासियों द्वारा अपने घरों का पानी मार्ग पर छोड़ने के कारण सड़क पर जलभराव होता है, जिससे गड्ढे बन रहे हैं। इस समस्या के लिए तीन लोगों को नोटिस जारी किए गए
हैं और प्रशासन जल्द ही कार्यवाही करने की तैयारी में है।
लोक
निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने शुक्रवार काे बताया कि इस स्थिति में पंचायत या खंड विकास एवं
पंचायत कार्यालय की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। विभाग द्वारा अस्थायी रूप
से पत्थर डालकर सड़क की मरम्मत की गई है, लेकिन बार-बार टूटने के कारण सरकार को वित्तीय
नुकसान हो रहा है। विभाग ने मार्ग के नवीनीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार कर छह महीने पहले
पैमाइश की डिमांड भेजी थी, पर तहसील कार्यालय से अभी तक पैमाइश नहीं की गई है।
चहल
ने तहसील विभाग को व्यक्तिगत और पत्राचार के माध्यम से बार-बार सूचित किया है, लेकिन
गिरदावरों की उदासीनता के कारण नवीनीकरण का काम अटका हुआ है। इस मुद्दे पर तहसीलदार
मनोज कुमार का कहना है कि पैमाइश जल्द कराई जाएगी और यदि गिरदावर रुचि नहीं लेता है,
तो उसकी जगह किसी और को नियुक्त किया जाएगा। एसडीओ चहल ने यह भी बताया कि जिनके घरों
का पानी सड़क पर बह रहा है, उन्हें नोटिस दिया गया है। अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो उनके
खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना