
नालंदा,बिहारशरीफ 11 मार्च (Udaipur Kiran) । नालंदा जिलान्तर्गत मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा प्रखंड- सह – अंचल कार्यालय,नूरसराय का जांच किया गया।जांच के क्रम में प्रखंड परिसर में गंदगी जमा पाया गया जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड परिसर का निरंतर साफ सफाई कराएंगे।
कार्यालय में संधारित सभी पंजी की जांच की गई तथा सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी पत्रों को विधिवत्त संधारित करते हुए यथाशीघ उसका निष्पादन करेंगे।सभी कर्मियों का सेवापुस्तक अद्यतन नहीं पाया गया। संबंधित सहायक को निर्देश दिया गया कि सभी सेवापुस्तक को अद्यतन करेंगे।
जांच की पूर्व सूचना के बावजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नूरसराय एवं सहायक गोदाम प्रबंधक, नूरसराय अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में सभी अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
