RAJASTHAN

(अपडेट) अलवर के मिनी सचिवालय को उडाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ

Alwar
Alwar

अलवर , 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली। पुलिस जांच के दौरान ऐसा कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस की ओर से जयपुर मुख्यालय पर सूचना की गई थी। जिसके बाद जयपुर से बमनिरोधक दस्ते की टीम करीब सवा एक बजे अलवर पहुंची। इसके बाद पूरे सचिवालय में टीम ने तलाशी ली, लेकिन तलाशी में कोई विस्फोटक पदार्थ या उससे जुड़ा कोई सामान बरामद नहीं हुआ।

एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि सुबह जिला कलेक्टर के मेल पर विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी सचिवालय के सभी द्वारों को बंद कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी को बाहर कर दिया गया। सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। पुलिस अपने स्तर पर जांच करती रही लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। बाद में जयपुर से बम निरोधक दस्ता टीम ने जांच की, जिसे भी जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।

मामले की एटीएस करेंगी जांच

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच एटीएस द्वारा की जाएगी। उन्हें मिला सभी इनपुट बता दिया गया हैं। अब पुलिस जांच करेगी कि यह मेल कहां से किसके द्वारा जनरेट किया गया हैं।

सुबह कलेक्टर की मेल पर आया था मेल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि सुबह करीब 3:42 पर जिला कलेक्टर की मेल पर मेल आया हुआ था जिसमें विस्फोटक पदार्थ आरडीएक्स होने की सूचना थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई की। पुलिस जांच में बिल्डिंग सुरक्षित हैं। मेल कहा से आया किसने भेजा यह पुलिस जाँच कर रही हैं। पुलिस ने मिनी सचिवालय परिसर सहित अंदर ग्राउंड पार्किंग के साथ सभी मंजिल पर स्थित एक एक कमरे की जाँच की। इसके बाद जयपुर से आये बम निरोधक दस्ते ने डॉग के साथ जांच की लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top