Maharashtra

महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं-कोंकण आयुक्त डॉ सूर्यवंशी

Nothing is impossible for women

मुंबई ,12 मार्च ( हि. स.) । महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन (यूएमईडी) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभागीय आयुक्त कार्यालय, कोंकण संभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, ठाणे तथा महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका सुधार मिशन द्वारा आयोजित वज्रेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन विभागीय आयुक्त, कोंकण भवन, डॉ. आज विजय सूर्यवंशी के हाथों. इसका आयोजन आज 12 मार्च 2025 को गावदेवी मैदान में किया गया।

इस अवसर पर कोंकण भवन के संभागीय आयुक्त डॉ. मार्गदर्शन देते हुए विजय सूर्यवंशी ने कहा, महाराष्ट्र के 20 जिलों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं यहां आई हैं, और 180 स्टॉल्स पर कई अलग-अलग वस्तुएं और खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

ठाणे में गावदेवी मैदान में आज से शुरू हुई वज्रेश्वरी संभागीय एवं जिला स्तरीय सरस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर ‘उम्मेद’ अभियान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश सागर ने कहा, राज्य में 6 लाख 24 हजार से अधिक सक्रिय स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 60 लाख महिलाएं इस अभियान में शामिल हुई हैं।

इस अवसर पर मार्गदर्शन देते हुए जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने कहा, “उम्मेद अभियान ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के उत्पादों के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराना तथा ‘लखपति दीदी’ योजना के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि करना है।

ठाणे जिले में 10,000 महिला स्वयं सहायता समूह हैं, और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति बैठकें आयोजित करने और महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। आधार कार्ड, खाद्य लाइसेंस, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से व्यवसायों को 182 करोड़ रुपये के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं । इस वज्रेश्वरी महोत्सव में 20 खाद्य स्टॉल, 175 अन्य विभिन्न हस्तशिल्प, वस्त्र, घरेलू सामान, मसाले, अचार, पापड़ और कई पारंपरिक व्यंजन हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने अपने परिचयात्मक भाषण में जिले के सभी नागरिकों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top