कानपुर,27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंदिर में जाने के मामले में सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के बाद बुधवार को नवनिर्वाचित सीसामऊ सपा की विधायिका नसीम सोलंकी मीडिया के सामने आयी। कहा कि मंदिर ही नहीं किसी भी धार्मिक स्थल के विकास कार्यों की मांग आती है तो वहां का पूरा विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक कार्यकर्ता की इच्छा पर हम मंदिर गए थे और इस दौरान हम गुरुद्वारा भी गई थी। मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा चर्च पर कोई भी जा सकता है। ऐसे स्थानों पर किसी के भी जाने की पाबंदी नहीं है। मंदिर मामले को तूल नहीं देना चाहिए। भाजपा के जिस कार्यकर्ता ने यदि ऐसा कहा है तो हमें ऐसा लगता है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होगी।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता धीरज चड्ढा ने कहा कि सपा विधायक यदि कह रही है कि दिमागी संतुलन ठीक नहीं है तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। इसकी तैयारी अपने अधिवक्ता के माध्यम से कर रहे है।
बताते चलें कि उपचुनाव के दाैरान सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार रहीं नसीम साेलंकी ने शहर के प्रसिद्ध मंदिर वनखंडेश्वर जाकर बाबा भाेलेनाथ का आशीर्वाद लिया था, जिसके बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनाव जीतने के बाद साेशल मीडिया में एक आडियाे वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक तरफ भाजपा नेता धीरज व दूसरी तरफ से विधायिका नसीम साेलंकी बात कर रही हैं। वायरल आडियाे में मंदिर जाने काे लेकर बहस हाे रही है, जिस पर बुधवार काे मीडिया के सामने आकर नसीम ने अपनी बात रखी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल